“कामराज नगर में पूर्व सांसद श्री दिनेशलालजी की भव्य जनसभा “
15
Nov
मेरे प्रचार हेतु पूर्व सांसद एवं भोजपुरी सुपरस्टार मा. श्री दिनेशलाल यादव जी (Nirahua) की कामराज नगर में भव्य जनसभा हुई। इस अवसर पर श्री परमेश्वर कदम, श्री प्रविण छेड़ा, श्री अशोक राय, गाजीपूर विधायक श्री सूर्यमनी त्रिपाठी, श्री भालचंद्र शिरसाट, श्री विकास कामत, श्री भानुप्रताप सिंह, श्री विरेंद्र ठाकूर, श्री विद्युत काजी, श्री रत्नम देवेन्द्र, श्रीमती पूनम सिंह, श्री रवी नेटावटे, श्री सुशील गुप्ता आदि मान्यवर व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में महायुति नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे। इस दौरान श्री दिनेशलाल जी ने स्थानीय लोगों से मुझे भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।
#DineshlalYadav #JahirSabha #SevaBhaviParagShah2_0 #GhatkoparEast #MaharashtraElection2024